गढ़वा, अप्रैल 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। चिनिया प्रखंड के केला झरिया गांव की सुशीला कुमारी खरवार की शादी के लिए विभिन्न समाजसेवियों ने रविवार को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई। उसकी शादी 11 मई को होनी है। उसकी बड़ी बहन शिवपूजनी की शादी धूमधाम से 12 साल पहले आदर्श विवाह समारोह में कराई गई थी। शिवपूजनी ने ही संस्था के सदस्यों से संपर्क कर अपनी छोटी बहन की शादी के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया था। उसके अनुरोध पर सुशीला के लिए घर में उपयोग होने वाला सामान दिया गया। उसके अलावा उसे नए वस्र, आर्टिफिशियल गहना, अटैची, बर्तन सहित अन्य सामग्री दी गई। सहयोग करनेवालों में विजय कुमार केशरी, रीता केशरी, नितेश केशरी, आलिशा केशरी, राजमोहन पाल, राकेश पाल, कमलेश कुमार गुप्ता, पिंटू, प्रो उमेश सहाय, रविंद्र केशरी, सुनील अग्रवाल, संतोष कुमार, ओमप्रकाश केशरी, चंदन केशर...