बेगुसराय, नवम्बर 23 -- नावकोठी। नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत में लड़की अपहरण मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि देवपुरा निवासी नीतीश कुमार पिता संजय सहनी को थाना कांड संख्या 217/25 के तहत गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि आरोपी पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप है। पूछताछ के बाद उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...