श्रावस्ती, फरवरी 14 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज व एंटी रोमियो पुलिस टीम बुधवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि राजकीय इण्टर कालेज गब्बापुर के सामने दो युवक खड़े हैं जो अश्लील गाना गा रहे हैं और आती जाती लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कस रहे हैं। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान सर्वेश कुमार उर्फ राजेश यादव पुत्र रामेश्वर निवासी रामपुर बंधा, मिश्रीलाल पासवान पुत्र फूसे निवासी मनिहार पुरवा के रूप में हुई। दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...