देवरिया, जुलाई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। लठिया सालार का जुलूस शुक्रवार को निकाला गया। यह शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला। युवाओं ने इस जुलूस में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और करतब भी दिखाए। शहर की सड़कें नारा ए तकबीर से गूंजती रहीं। शहर के अबूबकर नगर में अमन गेट से हाजी जफर मंसूर के नेतृत्व में दो बजे जुलूस निकला। यह जुलूस रेलवे स्टेशन रोड होते हुए रामेश्वर लाल तिराहा, मोतीलाल रोड, तहसील रोड होते हुए अमन गेट पर वापस पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैदी से सुरक्षा में लगे रहे। युवा करतबबाजों ने जुलूस में एक से बढ़कर एक करतब दिखाये। लाठी-डंडा से युवाओं ने बनेठी आदि कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। हैरतअंगेज करतब देख लोग दंग रह गये। अखाड़ा में करतब और कला का शानदार नमूना पेश किया गया। जुलूस में जोश से भरे युवा नारा-ए-तकबीर लगात...