सिमडेगा, सितम्बर 28 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। नवयुवक संघ हॉकी चैंपियनशिप फरसापानी के तत्वावधान में प्रखंड के टुकूपानी पंचायत के फरसापानी में हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया। प्रतियोगिता के लट्ठाखम्हन ने बिरकेरा को 1-0 गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मो कारू, संसद प्रतिनिधि फ्रांसिस बिलुंग, मुखिया सुषमा बिलुंग, लोरेंग डुंगडुंग, रेने टेटे आदि ने किया। मौके पर मीरस डुंगडुंग, परवेज पौल केरकेट्टा, दीपक केरकेट्टा, विजय केरकेट्टा, छोटेश्वर मांझी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...