रामपुर, मार्च 18 -- अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा महिला शाखा की ओर से चंपा कुमारी धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। सिद्धि अग्रवाल ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य पर सभी सदस्य मंत्र मुग्ध हुए। कार्यक्रम में कपल डांस,सरप्राइज गेम,लठमार होली, सोलो डांस भी किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम का समापन राधे कृष्णा की फूलों की होली के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक राजीव सिंघल और संचालन रागिनी गर्ग,राधा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रतिभा अग्रवाल,पारूल अग्रवाल,राधिका अग्रवाल,शिवांगी अग्रवाल,प्रीति गुप...