कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- चरवा खुर्द गांव में हाईटेंशन लाइन के लटकने से दहशत है। खेतों के बीच से गुजर रही हाईटेंशन लाइन कई जगह जमीन के काफी नजदीक आ गई है, जिससे खेती करना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है। गांव निवासी उमाकांत मिश्र ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी लापरवाही का खामियाजा गांव के रामदीन कोरी की बेटी को भुगतना पड़ा था। बच्ची का हाथ अचानक नीचे लटक रहे तार से छू गया, जिससे वह झुलस गई थी। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसका हाथ काटना पड़ा था। पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम अरुण कुमार ने एसडीओ विद्युत को मौके की जांच कर जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...