रायबरेली, जनवरी 21 -- हरचंदपुर संवाददाता। कस्बे में जर्जर पोल पर नट बोल्ट के सहारे लगे लोहे के एंगल पर लटक रहा विद्युत का केबल दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। लाइन फाल्ट होने पर उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है। नई लाइन बनाने के लिए लगा खंभा शो पीस बना हुआ है। सम्बंधित लोगों की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश फैल रहा है। कस्बा के स्टेशन रोड पर नरेंद्र सिंह पप्पन के दरवाजे पर लगा काफी पुराना बिजली का खम्भा जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गया है। लंबा अरसा पूर्व लटक रहे केबल को ऊंचा करने के लिए खंभे के ऊपर एंगल लगा दिया गया है। खंभे में बंधा एंगल एक तरफ को झुका गया है। उसके गिरने का खतरा बना है। पड़ोस के विनीत सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह पप्पन आदि लोगों ने बताया पोल से आधा दर्जन घरों के कनेक्शन है। लाइन फास्ट होने पर किसी कर्मचारी की हि...