बांदा, जून 19 -- बांदा। संवाददाता गीले बांस से लटकती केबिल उठाने के दौरान तीन युवक करंट की चपेट में आ गए। एक की हालत गंभीर बनी है। गिरवां थानाक्षेत्र के खुरहंड रेलवे स्टेशन निवासी 44 वर्षीय अजय के घर के सामने बिजली के पोल की केबिल लटक रही थी। अजय अपने पड़ोसी 23 वर्षीय आनंद, 35 वर्षीय अवधेश के साथ गीले बांस से केबिल ऊपर उठा रहा था, तभी बांस नजदीक से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छू गया। इससे करंट की चपेट में आकर तीनों झुलस गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान आनंद और अवधेश की हालत में सुधार होने पर उनकी छुट्टी कर दी गई। अजय का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...