गंगापार, अक्टूबर 8 -- भारतगंज, संवाददाता। कस्बा भारतगंज स्थित फूल सागर स्थित ट्रांसफार्मर से गारोपुर मार्ग तक बिछे बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं। इन तारों के नीचे से प्रतिदिन राहगीरों और विद्यालय के बच्चों का आवागमन होता है। हनुमान मंदिर और एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चे इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे हर पल किसी हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं, पुराना सागर बुड्ढी से लेकर त्रिमुहानी होते हुए समीरा हॉस्पिटल के विद्युत तार जर्जर हो चुके हैं। कुछ जगहों पर खंभों पर तारों का मकड़ी-जाल बन गया है, जिससे कभी भी शॉर्ट सर्किट या आग लगने की घटना हो सकती है। प्राथमिक विद्यालय भारतगंज प्रथम के ऊपर से 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। चेयरमैन प्रतिनिधि शकील टंकी व पूर्व सभासद राजन केशरी, गुलाम हुसैन काजू कहते हैं कि यदि समय ...