गोपालगंज, अगस्त 17 -- थावे। स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के लछवार गांव के रामचंद्र चौधरी और गोलू भारती हैं। दोनों आरोपितों को रविवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया। ----- थावे में 63 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई थावे। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए थावे थाना क्षेत्र में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि अब तक थाना क्षेत्र के 63 लोगों पर कार्रवाई की गई है। आगे भी अन्य लोगों पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...