गोपालगंज, अगस्त 14 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के लछवार गांव में पैसा मांगने गए एक युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। घटना 10 अगस्त की बताई जा रही है। घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में लछवार गांव निवासी अर्जुन कुमार यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि लछवार दुर्गा मंदिर पर सत्य प्रकाश यादव के पास अपना पासपोर्ट और 35 हजार रुपए मांगने गए थे। इस दौरान सत्य प्रकाश यादव सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। अर्जुन कुमार यादव ने गांव के ही सत्य प्रकाश यादव, सुजीत कुमार, जयप्रकाश यादव, केम यादव, आदित्य यादव, राहुल यादव और प्रदीप यादव को नामजद किया है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...