रिषिकेष, नवम्बर 24 -- लच्छीवाला समेत आसपास के क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती आमद को देखते हुए अब वन विभाग नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहा है। वन क्षेत्र की सीमा के नजदीक बसी आबादी में भी वनकर्मियों की गश्त और ज्यादा बढ़ा दी गई है। रविवार को मार्निंग वॉक के दौरान लच्छीवाला के जंगल में बुजुर्ग मनवीर थापा पर हाथी ने हमला कर दिया था। इसके बाद लच्छीवाला रेंज की टीम अलर्ट मोड पर दिख रही है। तीन-तीन वनकर्मियों की टुकड़ियां लगातार रेंज के जंगल की सीमा और नजदीक इलाकों में गश्त कर रही हैं। हथियारों से लैस टीम को हाथी को देखते हुए उसे आबादी से जंगल की तरफ खदेड़ने की निर्देश जारी किए गए हैं। मस्तकाल होने के चलते हाथियों के आक्रामक स्वभाव को लेकर स्थानीय लोगों को एनाउसमेंट के माध्यम से लगातार चेतवानी जारी की जा रही है। उन्हें जंगल में नहीं जाने ...