मुंगेर, अगस्त 6 -- धरहरा,एक संवाददाता। लचका पुल के पास रविवार को मिले शव की पहचान सोमवार को हो गई। शव की पहचान लड़ैयाटांड थानाक्षेत्र के खरांट गांव के रहने वाले मनोज सदा (35 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ममता देवी एवं मां कीर्ति देवी ने लड़ैयाटांड थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त की। परिजनों के अनुसार, मनोज सदा दो दिन पूर्व धान की रोपाई के दौरान खेत में भोजन पहुंचाने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था। मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि उनके पति को मिर्गी की बीमारी थी, आशंका है कि लौटने के क्रम में मिर्गी का दौरा पड़ने से वे नदी में गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम न...