मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। लघु सिंचाई विभाग के नए कार्यालय के भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इसका मुख्य कारण भवन निर्माण के लिए आवंटित जमीन का विवाद में फंसा होना बताया जा रहा है, जो बीते करीब छह महीनों से लंबित है। प्रशासन ने विभाग को कार्यालय भवन निर्माण के लिए पूरबसराय स्थित दिलीप धर्मशाला परिसर में 50 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई। लेकिन, उस जमीन पर विभाग को अभी तक कब्जा नहीं मिला है। जमीन उपलब्ध कराए जाने के बाद लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं अमीन के साथ मापी और सीमा बंदी के लिए छह माह पहले स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया, जिससे विभागीय टीम को वहां से लौटना पड़ा। इस घटना के 6 महीने बीत जा...