बेगुसराय, सितम्बर 5 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। जिले में चलने वाली सातवीं लघु सिंचाई गणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन तेघड़ा के अटल कलाम भवन में किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एसडीएम राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण सातवीं लघु सिंचाई गणना संदर्भ 2023-24 द्वितीय जल निकाय गणना एवं फर्स्ट सेंसर ऑफ स्प्रिंग्स से संबंधित था। प्रशिक्षण में जिला सांख्यिकी अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ रविशंकर कुमार, प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, बीएओ के साथ अनुमंडल के चारों प्रखंड से आए पर्यवेक्षक एवं प्रगणक उपस्थित थे। प्रशिक्षकों ने सातवीं लघु सिंचाई गणना, मध्यम एवं वृहद सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना एवं स्प्रिंग्स की पहली गणना को लेकर प्रशिक्षण दिया। जिला सांख्यिकी अधिकारी ने प्रशिक्षण में बताया कि ...