फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बाहर सोमवार दोपहर कुछ लोगों ने एक अधिवक्ता और उनके कार चालक के साथ जमकर मारपीट की। वारदात के दौरान पीड़ित घर से कोर्ट जा रहे थे। आरोपियों ने उन्हें कार से बाहर खींच कर मारा-पीटा। जानकारी के अनुसार घायल की पहचान सेक्टर 17 निवासी बृज भूषण गर्ग के रूप मे हुई है। वह सेक्टर 12 स्थित जिला अदालत मे अधिवक्ता हैं। उनसे मारपीट करने वाले आरोपी रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत मे पुलिस को बताया है कि सोमवार दोपहर करीब 1.45 बजे वह कार से घर से कोर्ट की ओर जा रहे थे। गाड़ी चालक वीरेन्द्र चला रहा था। जब वह कोर्ट के नजदीक लघु सचिवालय के पास पहुंचे तो वहां पहले से खड़े श्याम बाबू, उनके दोनों बेटे सचिन गर्ग, रवि गर्ग उर्फ रोहित आदि ने उन्हें रोका और मारपीट शु...