रुडकी, जून 19 -- लघु व्यापार एसोसिएशन उत्तराखंड की रुड़की शाखा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से फेरी नीति जल्द लागू करने की मांग की है। उन्होंने गुरुवार को नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन देकर नगर निकाय फेरी नीति 2016 नियमावली के तहत लघु व्यापारियों को सभी सुविधाएं देने और जल्द वेंडिंग जोन बनवाने की मांग की है। उन्होंने लघु व्यापारियों को फेरी नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं को मुहैया कराने को कहा है। नगर निगम रुड़की में फेरी नीति के तहत टाउन वेंडिंग कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने शहर में नौ स्थानों पर लघु व्यापारियों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया था। साथ ही वहां सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात की गई थी। लघु व्यापार संगठन के जिला प्रभारी सूरज पंवार और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि टाउन...