हरिद्वार, सितम्बर 7 -- लघु व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले लघु व्यापारियों ने चंडी चौक के निकट बने वेंडिंग जोन में हिमालय को बचाने की शपथ ली। प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हिमालय देश का मुकुट है, इसे हर हाल में सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों को भी इसके संरक्षण के लिए जागरूक करना चाहिए। पहाड़ और पर्वत से देश की शोभा बढ़ती है, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह हिमालय संरक्षण में योगदान दे। उन्होंने कहा कि हमें कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना है जिससे की पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। उन्होंने कहा कि समाज सुधार के साथ साथ स्वंय सुधार भी करना होगा तभी हम पर्यावरण और देश के इस मुकुट को प्रदूषण मुक्त रखने में सफल हो सकेंगे। इस अवसर पर फूल सिंह, मोहन लाल, सतपाल ठाकुर, बालकिशन, कैलाश चौधरी, श्यामजीत, बलबीर गुप्...