प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के काउंसिलिंग सेल, मनोविज्ञान विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सनोबर इद्रीश ने विद्यार्थियों को मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को भावनात्मक रूप से सशक्त बनाते हैं। स्नातक के विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति (स्किट) दी, जिसमें तनाव और अवसाद जैसी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया। पोस्टर प्रदर्शनी और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। संचालन डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में प्रो. मान सि...