मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान एवं मदर्स डे पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर योगेश गुलेरिया एवं प्रधानाचार्य नितिन रस्तोगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान योग गुरु रितु नारंग ने 'नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छात्रों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियों से अवगत कराया। इसके अलावा बताया कि किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी नशीले पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य को हानि पहुंचाकर भविष्य अंधकारमय बना रही है। वहीं मदर्स डे के अवसर पर कक्षा 10 के छात्रों ने लघु नाटिका 'मां का हृदय से सभी को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद यूकेजी के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रम...