सहारनपुर, जुलाई 17 -- गंगोह दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में लघु नाटिका का आयोजन किया गया। नाटिका का उद्देश्य पर्यावरण के महत्व और वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना एवं वृक्षों के संरक्षण के बारे शिक्षित करना था। नाटिका के अंत में छात्राओं द्वारा वृक्ष बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया गया। निर्देशन नमिता गुप्ता द्वारा शिवांशी के सहयोग से किया। प्रधानाचार्य नीरा शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक करने का प्रयास जारी रहेगा, क्योंकि धरा व वृक्षों को बचाना बहुत आवश्यक है इसमें प्रत्येक छात्रा व व्यक्ति को बढचढ कर सहयोग करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...