रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विजय मेवाड़ को लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर रामगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस सम्मान के लिए रामगढ़ जिला इकाई ने चैम्बर के प्रति आत्मीय आभार जताया। लघु उद्योग भारती की जिला इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सिंह लाम्बा और सचिव वरुण बगड़िया ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए धन्यवाद प्रेषित किया। बताते चले कि बीते 18 जून को रांची के टाटीसिल्वे में आहूत प्रांतीय उद्यमी सम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों व प्रांतीय प्रभारी की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विजय मेवाड़ के नाम की घोषणा की गई थी। तत्पश्चात 22 जून को रामगढ़ में रामगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की आयोजित वार्षिक आम सभा में लघु उद्योग भारती के नए प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़ का जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया ग...