रामपुर, जून 7 -- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्षय में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा के आह्वान पर एक पेड़ अपने उद्योग के नाम थीम पर पोधारोपण किया गया। लघु उद्योग भारती के 100 से ज्यादा सदस्यों ने अपनी अपनी फैक्ट्रीयों में तरह-तरह के फलदार ,इमारती लकड़ी ,आम ,शीशम ,नीम ,अमरूद और ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष लगाए ,साथ ही इन पेड़ों की देखरेख करने का भी प्रण लिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लघु उद्योग भारती दीपक गोयल,जिला सचिव शलभ गोयल, गुरमुख सिंह, हरजिंदर सिंह, प्रवेश गोयल,विपुल अग्रवाल,संजय गर्ग, नितिन गोयल, भास्कर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुनील भगत,भरत अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...