गोंडा, मई 14 -- गोंडा, संवाददाता। लघु उद्योग भारती अवध प्रान्त के तत्वाधान में बुधवार को जनपद इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अनिल जिज्ञासु को अध्यक्ष और शिवकुमार सोनी को जिला महामन्त्री बनाया गया है। अवध प्रान्त की अध्यक्षा रीता मित्तल ने बताया कि आज के समय में सभी उद्यमों को ग्लोबल होने की जरूरत है। हमारा संगठन पूरे देश में उद्योग हित में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को समय के साथ तकनीकि रूप क्रम को सभी उद्यमों को ग्लोबल होने की जरूरत है। हमारा संगठन पूरे देश में उद्योग हित में कार्य कर रहा है। इसके साथ ही सभी उद्योगों को समय के साथ तकनीकि रूप से उन्नयन होने की आवश्यकता है। व्यापार की मांग के अनुसार अपने को बदलने वाले उद्योग ही मार्केट में स्थायित्व पाते हैं और तरक्की करते हैं। जिला महामन्त्री शिवकुमार सोनी ने विभिन्न योज...