पटना, मार्च 7 -- राज्य के 59901 गरीबों का चयन बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत हुआ है। उद्योग विभाग सभागार में शुक्रवार को कंप्यूटर लॉटरी (रैंडमाइजेशन) से इनका चयन किया गया। लाभुकों को दो-दो लाख रुपये अनुदान के रूप में रोजगार के लिए दिये जाएंगे। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव बंदना प्रेयषी की मौजूदगी में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हुई। औपबंधिक रूप से चयनित लाभुकों को तीन दिनों का प्रशिक्षण जिला उद्योग केंद्र में दिया जाएगा। उसके बाद इन्हें पहली किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये दिये जाएंगे। लघु उद्यमी योजना आवेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च तक 2,32,900 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन्हीं में से लॉटरी निकाली गई, जिनमें 59901 का औपबंधिक रूप से चयन किया गया। इसका 20 फीसदी यानी 11980 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। प्रतीक्षा सूची जिलेवार बनाई ...