मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, एकसंवाददात लघु उद्यमी योजना के तहत जिले में चयनित 627 में से 511 लाभुकों को स्वीकृति आदेश जारी कर 50-50 हजार रुपये की प्रथम किस्त की राशि मंगलवार को उनके खातों में भेजी गई। वहीं, इससे संबंधित स्वीकृत आदेश पत्र भी लाभुकों को दिया गया। यह पत्र मुंगेर समाहरणालय में मंगलवार को जिला उद्योग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। मुंगेर में यह कार्यक्रम पटना में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय मंत्री द्वारा लाभुकों को स्वीकृत आदेश पत्र वितरित किए जाने के साथ हुआ, जिसे ऑनलाइन माध्यम से दिखाया गया। यह कार्यक्रम पूरे राज्य स्तर पर प्रत्येक जिलों में आयोजित किया गया। मुंगेर में डीडीसी ने लड़कों को स्वीकृत आदेश पत्र दिया। मौके पर कार्यक्रम में लगभग 25 लाख शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम में अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल...