हापुड़, दिसम्बर 24 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला से सिंभावली जाने के लिए बाइक सवार युवक को खेत में लघुशंका करना महंगा पड़ गया। वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य उसकी बाइक चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी अरुण कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। बीती 22 दिसंबर की रात को वह अपनी बाइक पर सवार होकर कुचेसर रोड चौपला से अपने गांव की तरफ जा रहा था। एक खेत के पास वह लघुशंका करने के लिए रुक गया। बाइक में चॉबी लगी हुई थी। जब वह लघुशंका करने के बाद वापस आया तो बाइक गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...