लखीमपुरखीरी, नवम्बर 4 -- लखीमपुर। नगर पालिका सभागार में साहित्यकार सुरेश सौरभ की कुंभ स्नान पर केंद्रित लघुकथा का साझा संकलन 'पावन तट पर' का विमोचन मुख्य अतिथि जोगिंदर सिंह चावला, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवयित्री डॉ मृदुल शुक्ला 'मृदु', विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश शिक्षक ने किया। कार्यक्रम में काव्य पाठ करते हुए शायर विकास सहाय ने कहा कि सुरेश सौरभ की साहित्यिक साधना मौन साधक की तरह है। वह गंभीर सामाजिक मुद्दों को अपनी लेखनी के माध्यम से निरंतर उठाते रहते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता चंदन लाल वाल्मीकि ने कहा कि सुरेश सौरभ की यह पुस्तक सामाजिक जीवन की विसंगतियों को रेखांकित करती है। संगोष्ठी में पवन तारा, श्याम किशोर बेचैन, विनोद शर्मा सागर, वीरेश गुप्ता गुलशन, अमन पाण्डेय, रमाकांत चौधरी ने काव्य पाठ किया। कहानीकार वेद प्रकाश वर्मा ने कहानी 'रक्...