महाराजगंज, अगस्त 17 -- महराजगंज। साहित्यिक संस्था स्पंदन के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कवि संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इस तरह से कहने लगा हूं, लग रहा है बदलने लगा हूं...सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। शशि कुमार वर्मा ने चल के आया था पग पग तुम्हारे लिए..., अर्जुन मद्धेशिया ने मैं गाता गया कुछ भूलता गया, मस्त तनहाई में सब लुटता गया..., एस. कुमार ने नित नया नया मुद्दा लाया जा रहा है, ‎ध्यान जनता का भटकाया जा रहा है..., आलोक रंजन ने देश भक्ति गीत वो देश मेरे..., प्रिंस प्रजापति ने सुना है हर बात का जवाब रखते हो तुम, क्या तरसती आंखों का इलाज रखते हो तुम...सुनाया। स्पंदन के संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक खुला मंच है। इसमें जनपद के सभी साहित्य प्रेमी सहभागिता कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...