गुड़गांव, नवम्बर 29 -- रेवाड़ी,संवाददाता। लग्न समारोह में आए एक युवक की कुछ युवकों तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस हत्या से गांव के लोग और परिजन गुस्से में हैं। रामपुरा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव देहलावास का 25 वर्षीय युवक संजीव कुमार गांव गुलाबपुरा में शुक्रवार की शाम को आयोजित एक लग्न समारोह में भाग लेने गया था। समारोह में गांव के ही पुष्पेन्द्र और सचिन का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। संजीव ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें शांत कराया। लग्न समारोह के बाद संजीव कुमार रात एक बजे पैदल घर जा रहा था तो पुष्पेन्द्र व उसका साथी कृष्ण उसे बाइक पर बिठाकर देहलावास के जोहड़ के पास ले गए। वहां उस पर तेज धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी फरार हो ग...