कटिहार, नवम्बर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शादी-विवाह के सीजन ने कटिहार में टमाटर के भाव को फिर उछाल दिया है। स्थानीय बाजारों में टमाटर का खुदरा मूल्य बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो गया है। पिछले सप्ताह जहां कीमत 40 रुपये किलो थी, वहीं चार दिनों में 60 रुपये और अब सीधे 80 रुपये तक पहुंच गई। लग्न में बढ़ी मांग और कमजोर सप्लाई के कारण टमाटर उपभोक्ताओं के लिए सबसे महंगी सब्जियों में शामिल हो गया है। कहते हैं थोक विक्रेता थोक विक्रेताओं का कहना है कि अक्टूबर में हुई बारिश ने स्थानीय टमाटर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था। कटाई से पहले ही खेतों में पानी भरने के कारण पौधे खराब हो गए। यही वजह है कि इस समय लोकल टमाटर बाजार में लगभग नदारद है। वर्तमान में कटिहार मंडियों में टमाटर की सप्लाई आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदे...