आगरा, दिसम्बर 8 -- थाना सैंया क्षेत्र के गांव हुलसपुरा में लग्न-टीका में शामिल होने गए युवक की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर फतेहाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गढ़ी उदयराज (फतेहाबाद) निवासी राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि उसके चचेरे भाई रामदुलारे (35) पुत्र हीरा सिंह राजस्थान में काम करते हैं। राजस्थान से सैंया क्षेत्र के गांव हुलसपुरा में लग्न-टीका में शामिल होने आए थे। रात्रि में उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोगों द्वारा इसकी सूचना घर पर दी गई। रामदुलारे को अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह परिजन शव लेकर थाना फतेहाबाद पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। राजकुमार ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। रिप...