नोएडा, जुलाई 4 -- वीडियो वायरल नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-44 में लग्जरी स्पोर्ट्स कार चालक ने स्टंट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने वीडियो में नजर आ रही कार नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एक मिनट 27 सेकेंड की वीडियो में कार चालक 300 डिग्री का तक कार को घुमाकर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा है। इस दौरान कार का टायर रगड़ने से मौके पर धुआं-धुआं उठ रहा है। एक युवक इसका वीडियो बना रहा है। वह भी कार चालक के साथ ही आया था। कार चालक तेजी से आता है और चारों ओर उसे तेजी से घुमाने लगता है। इस वजह से किसी कोई ट्रैफिक समस्या नहीं हुई, लेकिन वीडियो देखकर लोग चालक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो को एक्स पर कई लोग यातायात पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...