कुशीनगर, मई 4 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। महराजगंज जिले के सबया में शुक्रवार की देर शाम लग्जरी वाहन से कुचलकर खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरगोनहा निवासी एक अधेड़ फर्नीचर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोनहा निवासी राजश्री शर्मा (60)पुत्र गाजर शर्मा फर्नीचर मिस्त्री था। वह कुशीनगर जिले की सीमा से सटे महराजगंज जिले के ग्राम सबया में फर्नीचर की दुकान चलाते थे। शुक्रवार की देर शाम दुकान के समीप बागीचे में जमीन पर पॉलिथीन डाल आराम करने के लिए सो रहे थे कि इस दौरान उनके पीछे खडी लग्जरी वाहन चालक ने बिना सामने देखे गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। उसके नीचे दबकर जयश्री की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने चालक को पकड़ इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर सबया पिकेट की ...