झांसी, दिसम्बर 1 -- झांसी। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार सवारी से भरी लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। सोमवार को दिल्ली से सवारियां लेकर एक लग्जरी बस मप्र के छतरपुर जा रही थी। बस में करीब 30 मुसाफिर सवार थे। बस ग्रेसलैंड के पास पहुंची ही थी कि उसका संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकालकर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर शिवपुरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...