चंदौली, जुलाई 15 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने नरसिंहपुर ओवर ब्रिज के पास से लग्जरी कार की बोनट से 43 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं एक तस्कर को भी धर दबोचा। बरामद शराब को वाराणसी से लेकर बिहार राज्य में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। इसकी अनुमानित कीमत करीब 32 हजार रुपये बतायी गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम और तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनएच-2 हाइवे लीलापुर फाटक के पास नरसिंहपुर ओवर ब्रिज से लग्जरी कार से कुल 43.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पकड़ा गया तस्कर रोहतास जिले के सासाराम थाने के तकिया निवास...