फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 में बीच सड़क पर पांच लग्जरी कार सवार युवाओं का खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ युवक-युवतियां कार की खिड़कियों से लटककर और कुछ सनरूफ से निकलकर रील बनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन कार का चालान काटकर 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस का कहना है कि काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों की भी पहचान की जा रही है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही। वायरल वीडियो में फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित कोर्ट रोड पर युवक और युवतियां गाड़ियां लेकर निकले थे। लग्जरी गाड़ियों का यह काफिला जब निकला तो पूरी सड़क पर फैलकर चला। इस दौरान दूसरी गाड़ियों को आगे नहीं निकलने दिया गया। इसी काफिले के पीछे चल रहे एक कार सवार ने स्टंटबाजी का वीडियो शूट किया। कारों का यह काफिला नेशनल हाईव...