रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झंडा चौक एलआईसी ऑफिस के निकट सनशाईन क्लीनिक में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल और डॉक्टर निधि बजाज ने बारी-बारी से 26 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवा प्रदान किया गया। शिविर ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल के आग्रह पर लगाया गया। डॉ अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि रामगढ़ जिले के गरीब परिवार जो पैसे के अभाव से अपना ईलाज नहीं कर पाते हैं, वैसे मरीजों का नि:शुल्क जांच कर दवा दी गई। उन्होंने कहा कि बरसात से सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य कई बीमारी हो जाती है। इसलिए यह शिविर लगाया गया। मौके पर शीतल कुमारी, दिव्या कुमारी, अनीता देवी, रूपा देवी, जितेंद्र कुमार, सुभाष नायक, उपेंद्र कुमार, नेहा कुमारी, सरिता देवी, उर्मिला दे...