गाज़ियाबाद, मई 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट ग्राउंड पर चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को लगान लायंस ने वैनम इलेवन को तीन विकेट से हरा दिया। मैच में चार झटकने वाले सुशील जैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वैनम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम का फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 15.5 ओवर में 116 रन पर सिमट गई। रिहान चौधरी ने 26 रन और साजिद ने 16 रन बनाए। सुशील जैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। लक्ष्य को हासिल करने उतरी लगान लायंस ने 12.5 ओवर में सात विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। पदम ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। राजकुमार 12 और नवनीत 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...