बुलंदशहर, मई 1 -- चोला। थाना क्षेत्र के गांव सुतारी व सिखैड़ा निवासी दो पक्षों में लगान पर लिए खेतों की जुताई को लेकर मारपीट हो गई। सुतारी निवासी आसिफ ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने सिखैडा निवासी उमेश से उसका खेत लगान पर लिया। जिसकी एबज उसने 41 हजार रुपए एडवांस दिये। उसने एडवांस लेने के बावजूद खेत दूसरे व्यक्ति को दे दिया। दूसरे पक्ष से सिखैड़ा निवासी लोकेन्द्र ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने गांव निवासी उमेश व मुकेश से लगान पर खेत लिया। खेत की जुताई के दौरान सुतारी निवासी आसिफ व साजिद ने उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...