गढ़वा, जुलाई 8 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज तिवारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भंडारा में सहयोग किया। मौके पर धीरज तिवारी ने कहा कि वह बहुत दिनों सोशल वर्कर की ओर से आयोजित साप्ताहिक भंडारा सहयोग करने का मन बना रहे थे। अपने जन्मदिन पर इसका हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि सोशल वर्कर संस्था का यह कार्य काफी सराहनीय है। संस्था के शुभम केशरी ने कहा कि शहर के लोग फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट को अनवरत जारी रखने में सहयोग दे रहे हैं। लोगों की मदद से ही संस्था 83वां सप्ताहिक भंडारा के आयोजन में सफल रहा। मौके पर संस्था के संचालक आकाश केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्...