बगहा, अक्टूबर 5 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। नेपाल के अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण एक बार फिर गंडक नदी में बाढ़ आने की संभावनाएं बढ़ चली है। जिसको लेकर जल संसाधन विभाग में हाई अलर्ट जारी किया है। करीब छह लाख क्यूसेक पानी वाल्मीकि नगर गंडक बराज से छोड़ने की छह अक्टूबर की शाम तक अनुमान लगाई गई है। जिसको लेकर जल संसाधन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है। और इस साल करीब दो लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो चुका है। गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है । उधर आपदा प्रबंधन जिला प्रशासन बेतिया के द्वारा चार अक्टूबर को परामर्श पत्र जारी कर लोगों को सावधान किया है। कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है । सभी संसाधनों के साथ तटबंध पर अभियंता प्रिंस यादव, रवि कुमार ठाकुराई, पंकज कुमार ज...