रांची, जून 20 -- मांडर/चान्हो, प्रतिनिधि। मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली पचपदा मुख्य पथ पर बीरगोड़ा नदी में पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बुधवार की रात में बह गया। डायवर्सन के बहने से पचपदा, तुतलो नवाटांड़, सरवा और डुमरी सहित दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया। इससे ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए 10 से 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। सबसे अधिक परेशानी नवाटांड़ के हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को होगी, उन्हें अपने स्कूल तक पहुंचाने के लिए 10 से 15 किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं दूसरी ओर चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा से गोसांई टोली तक जानेवाली कच्ची सड़क बीच रास्ते से बह गई है इससे उन्हें दो किमी से अधिक दूरी का सफर तय करना पड़ रहा है। इधर, बेजांग से हुंटार ...