देवघर, जुलाई 15 -- सारवां। प्रखंड क्षेत्र स्थित बंदाजोरी पंचायत के सिरसा गांव निवासी कालेश्वर यादव का खपरैल व फूस से बना मकान लगातार हो रही बारिश की वजह से मंगलवार को गिर गया। अब ग्रामीण कालेश्वर यादव को रहने के लिए दूसरे घर की अत्यधिक आवश्यकता हो गई है। इस संबंध में गृहस्वामी द्वारा बताया गया कि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंभू हाजरा को घर गिरने की जानकारी दे दी गई है। बारिश में घर गिर जाने से काफी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...