चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव से लोग परेशान हैं। चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के टोकलो रोड से हरिजन बस्ती जाने वाला रास्ता में पिछले तीन माह से जल जमाव लगा हुआ हैं। जबकि हरिजन बस्ती में जल जमाव होने से मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं जल जमाव निकासी को लेकर चक्रधरपुर नगर परिषद पूरी तरह से असफल हैं। जिससे इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं केनाल रोड में भी कई जगहों पर जल जमाव लगा हुआ हैं। वहीं मंगलवार को जोरदार बारिश होने के कारण रेलेवे ओवरब्रिज के समीप स्थित अंडर पास में घुटने भर जल जमाव हो गया। जिस कारण अंडरपास से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामन...