चतरा, अगस्त 6 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में हर ओर तबाही का मंजर है। जल जमाव से लोग परेशान तो हैं, उपर से गली कुची सब किचड़मय हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड का हाल तो बद से बदतर हो गया है। पूरा बस स्टैंड किचड़ में सना हुआ है। कोई ऐसा दिन नहीं है जब मौसम अचानक बदलता है और जमकर बारिश शुरू हो जाती है। बारिश के कारण एक ओर जहां मक्का का फसल इस बार नहीं हुआ वहीं ऐसा लग रहा है कि अब धान पर भी आफत आने वाली है। किसान नरेश राणा ने बताया कि लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी जमा है। धुप नहीं निकल रहा है। ऐसे में बिचड़ा हरा नहीं हो पा रहा है। खेतों में लगाये गये बिचड़े अभी तक पीले हैं। उसने कहा कि ऐसा ना हो कि मक्का की तरह धान भी इस वर्ष नहीं हो। प्रतापपुर प्रखंड के बभने पंचायत के आलम नगर की गलियां कीचड़ और पानी स...