सिमडेगा, जुलाई 27 -- कोलेबिरा/जलडेगा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बारिश के बीच पतिअम्बा पंचायत के गट्टीगढ़ा निवासी अर्जुन प्रधान का कच्चा मकान गिर गया। मकान गिरने के कारण मलवे में दबकर कई जरूरी सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रखंडा प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर कोलेबिरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के डोमटोली पंचायत के बरवाडीह निवासी फिरु सिंह एवं विलियम होरो का घर भी लगातार बारिश के कारण गिर गया। उन्होंने भी प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...