गिरडीह, अगस्त 25 -- गावां, प्रतिनिधि। लगातार तीन दिनों से हो रही वर्षा से गदर पंचायत स्थित नावाडीह में दो घर तहस-नहस हो गए। उक्त गांव में सुरेश यादव पिता मंगल यादव व सरोजा देवी पति सुरेश यादव का मिट्टी व खपरैल नुमा घर शनिवार की रात गिर गया। घर के गिर जाने से लगातार हो रही वर्षा में दोनों परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुरेश यादव का सभी परिवार अपने घर के बचे हुए एक कमरे में रह रहा है जबकि सरोजा देवी अपने सभी परिवार के साथ अपने भाई के घर में शरण ले रखी है। दोनों का कहना है कि लंबे समय से वे आवास की मांग करते रहे हैं लेकिन इस सम्बंध में सार्थक पहल नहीं की गई। इधर, गदर मुखिया अनिता देवी का कहना है कि दोनों परिवारों का नाम आवास की सूची में चयनित किया गया है। प्राथमिकता के आधार पर दोनों को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...