लोहरदगा, नवम्बर 3 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के बढ़मारा गांव में इस वर्ष की बारिश से गांव की स्थिति नारकीय हो गई है। गांव की सालों से खराब पड़ी सड़कें भारी बारिश के कारण पूरी तरह बदहाल हो गई है। बड़े-बड़े गढ्ढों और कीचड़ से भरी सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। समय पर खेत-खलिहान पहुंचना, बच्चों का स्कूल जाना, खासकर बीमारों को अस्पताल तक ले जाना बेहद जोखिम भरा हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बाइक सवार फिसलकर घायल हो चुके थे, वहीं एंबुलेंस तक इस रास्ते पर आने से परहेज करती थी। ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला स्तर तक शिकायतें कीं। अधिकारियों के निरीक्षण के आश्वासन मिले, पर सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र उरांव, बनेश्वर उरांव, महावीर उरांव, रमेश भगत, पंकज मुंड...